businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टीवीएस मोटर ने मई में 9,601 मोपेड्स की बिक्री की

Source : business.khaskhabar.com | Jun 12, 2021 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tvs motor sold 9601 mopeds in may 481199चेन्नई। भारत की एकमात्र मोपेड निर्माता-टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड ने पिछले महीने 9,601 मोपेड्स बेचे। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्च र्स (सियाम) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सियाम ने एक बयान में कहा कि टीवीएस मोटर ने पिछले महीने 9,601 यूनिट (घरेलू 7,135 यूनिट, 2,466 यूनिट निर्यात) की बिक्री की, जबकि मई 2020 के दौरान 13,326 यूनिट (घरेलू 13,088 यूनिट, 238 यूनिट निर्यात) की बिक्री हुई थी।

कुल मिलाकर कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 43,833 मोपेड का उत्पादन किया है और 37,354 यूनिट (घरेलू 33,112 यूनिट, 4,242 यूनिट निर्यात) की बिक्री की है।

टीवीएस मोटर ने टीवीएस-एक्सएल मोपेड पेश की है। (आईएएनएस)

[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ लेडी गागा को लोग पहचान नहीं पाए]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]