businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्यापार मेला : होंडा के सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम से 4000 हुए लाभान्वित

Source : business.khaskhabar.com | Nov 28, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 trade fair 4000 benefited  in honda road safety program 130278नई दिल्ली। प्रगति मैदान में आयोजित 36वें व्यापार मेला में होंडा मोटरसाइकिल की ओर से चलाए गए सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत 4,000 लोगों को प्रशिक्षित किया गया।

इस कार्यक्रम में 1500 से अधिक वयस्क नागरिकों और 2500 से अधिक बच्चों ने सुरक्षित वाहन चलाने का प्रशिक्षण लिया और सुरक्षा वाहन चालन के संबंध में शिक्षा हासिल की।

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने दिल्ली यातायात पुलिस के सहयोग से सडक़ सुरक्षा प्रोग्राम का संचालन किया जिसमें विभिन्न रोचक गतिविधियों के माध्यम से लोगों को सुरक्षित वाहन चलाने के गुर बताए गए।

इस मौके पर होंडा मोटरसाइिकल के वाई. एस. गुलेरिया ने कहा, ‘‘हम पिछले एक दशक से दिल्ली यातायात पुलिस के साथ व्यापार मेले में लोगों को सडक़ सुरक्षा के बारे में जागरूक कर रहे हैं। इसके जरिए हम लोगों में सुरक्षित वाहन चलाने की अच्छी आदतें पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।’’
 
व्यापार मेला के दौरान होंडा ने सभी आयुवर्गों के आगंतुकों के लिए विभिन्न सडक़ सुरक्षा गतिविधियों का आयोजन किया।

9-12 आयुवर्ग के बच्चों को सुरक्षित राइडिंग का महत्व समझाने के लिए होंडा सीआरएफ 50 ट्रेनिंग मोटरसाइकिलें भी पेश की गईं। 16 साल से अधिक उम्र के चालकों को सडक़ के 100 संभवित खतरों के बारे में बताया गया।

होंडा 2001 के बाद से अपने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए 8 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित सवारी के बारे में प्रशिक्षित कर चुकी है।(आईएएनएस)