businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टोगोफोगो दे रहा है पुराने आईफोन की आकर्षक कीमत

Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 togofogo is offering attractive price of old iphone 341795नई दिल्ली। एप्पल ने हाल ही में डुएल सिम वाले अपने तीन नए आईफोन पेश किए है, जो नैनो सिम और डिजिटल ई-सिम को सपोर्ट करते हैं। इस बहुप्रतीक्षित लांचिंग के बाद ही पुराने और इस्तेमाल किए गए फोन को नया रूप देकर (रिफॢबश्ड) खरीदने-बेचने वाली कंपनी टोगोफोगो ने पुराने आईफोन्स पर आकर्षक कीमत की पेशकश की है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि टोगोफोगो ‘एप्पल प्रेमियों’ के लिए एक शानदार अवसर लेकर आई है। इसके तहत वे टोगोफोगो की वेबसाइट पर अपने पुराने आईफोन को बाजार की सबसे अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं और इनकी जगह नए मॉडल खरीद सकते हैं।

बयान में कहा गया कि जब कभी एप्पल के फोन की लांचिंग होती है तो हमेशा कुछ खास उत्पाद पेश किए जाते हैं और यह लांचिंग साल में एक बार होती है। लिहाजा उपभोक्ताओं के लिए एडवांस्ड फीचर वाले बिल्कुल नए मॉडल हासिल करने की लालच पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है।

बयान में कहा गया है कि इस वर्ष, टोगोफोगो आईफोन उपभोक्ताओं को अपने पुराने और इस्तेमाल फोन के बदले नया आईफोन खरीदने के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है।

टोगोफोगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित्रो गुप्ता ने कहा, ‘‘एप्पल अपने ग्राहकों के बीच आंख मूंदकर विश्वास करने वाली प्रतिष्ठा बना चुकी है। हर साल लगभग इसी समय कई सारे ग्राहक अपने आईफोन को लेटेस्ट आईफोन मॉडलों में अपग्रेड करते हैं लेकिन उन्हें अपने पुराने फोन के बदले वाजिब कीमत देने वाला कोई उपयुक्त प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता है। इस्तेमाल हुए फोनों के लिए असंगठित बाजार को नियमित करने के मकसद से टोगोफोगो एप्पल के उत्साहियों के लिए एक शानदार अवसर लेकर आई है, जहां उन्हें अपने पुराने स्मार्टफोन की मनचाही कीमत मिल सकती है।’’

उन्होंने कहा कि टोगोफोगो के ‘सेल योर फोन’ अभियान के तहत ग्राहक अपने मोबाइल का मॉडल नाम, आईएमईआई नंबर तथा डिवाइस की स्थिति जैसी जानकारी देते हुए अपने पुराने स्मार्टफोन को बेच सकते हैं। कंपनी इसके बाद डिवाइस को सबसे अच्छी कीमत दिलाने के लिए डिवाइस स्पिन टेस्ट, स्क्रीन टेस्ट जैसी वैज्ञानिक एल्गोरिथ्म प्रक्रिया अपनाती है। टोगोफोगो पुराने फोन का वास्तविक मूल्यांकन तथा बेचने की सुविधा दिलाने के लिए ग्राहक के दरवाजे तक पिक एंड ड्रॉप सेवा भी देती है। यह प्लेटफॉर्म ब्रांड और मोबाइल की स्थिति के आधार पर पुराने फोन के लिए पारदर्शी और उचित सौदा तय करता है।

(आईएएनएस)

[@ 240 किमी का माइलेज देती है यह बाइक]


[@ उपहार में ये चीजें भूलकर भी ना लें और न ही दें ]


[@ भारतीय वैज्ञानिक का दावा, यहां रहते हैं एलियंस]