businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाइटन, अमेजन से जुडक़र अमेरिकी बाजार में करेगी प्रवेश

Source : business.khaskhabar.com | Aug 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 titan to enter us market on amazoncom 244695बेंगलुरू। दिग्गज घड़ी और आभूषण निर्माता टाइटन के अमेरिकी बाजार में अपने उत्पाद बेचने के लिए ई-रिटेलर अमेजन डॉट कॉम से साझेदारी की है। कंपनी के मुक्य कार्यकारी अधिकारी एस. रविकांत ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा अमेरिकी में प्रवेश अमेजन वैश्विक बिक्री कार्यक्रम के तहत हो रहा है, जो हमें सीधे अमेरिकी बाजार से जोड़ती है। हम इस भागीदारी के माध्यम से अमेजन के ऑनलाइन ग्राहकों को पैसे के सर्वोत्तम मूल्य की पेशकश करेंगे।’’

रविकांत ने कहा, ‘‘अमेरिका में हम घडिय़ों के अलावा फास्टट्रैक एक्सेसरीज और आभूषण भी लांच करेंगे। इसमें वहा रह रही भारतीय प्रवासियों के साथ ही सभी जातीय समूहों का ध्यान रखा जाएगा।’’

टाइटन के वार्षिक खुदरा बिक्री में उसके ऑफलाइन कारोबार का 10 फीसदी योगदान है।

रविकांत का कहना है, ‘‘20 करोड़ ग्राहकों और 7,000 खुदरा दुकानों के साथ 30 देशों में हमारी मौजूदगी है। हर तीसरे सेकेंड में दुनिया में कही ना कहीं एक टाइटन घड़ी की बिक्री होती है, जो हमारी वैश्विक लोकप्रियता को दर्शाती है।’’

अमेरिकी घड़ी बाजार लगभग 11-12 अरब डॉलर सालाना है।
(आईएएनएस)

[@ ऐसे घर में नहीं रूकती लक्ष्मी]


[@ पढें अपने पार्टनर का दिमाग]


[@ क्यों काटा ब्रह्मा का 5वां सिर, जानें-शिव के 19 अवतार]