businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाइटन का मुनाफा सालाना 58 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | May 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 titan net zooms 70 percent quarterly 58 percent yearly 312405बेंगलुरू। टाटा समूह की घड़ी और आभूषण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाइटन ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2017-18 के लिए रिकार्ड तिमाही और सालाना मुनाफा दर्ज किया है, जिसमें तिमाही और साल-दर-साल आधार पर क्रमश: 70 फीसदी और 58 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘साल-दर-साल आधार पर चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा 70 फीसदी बढक़र 304 करोड़ रुपये रहा, जोकि एक साल पहले की समान अवधि में 179 करोड़ रुपये थी। जबकि क्रमिक आधार पर पिछली तिमाही से 8 फीसदी अधिक है, जोकि 282 करोड़ रुपये थी।’’

वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 58 फीसदी बढक़र 1,105 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में यह 699 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के बिक्री राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 11.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 4,060 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,637 करोड़ रुपये थी। कंपनी के आभूषण कारोबार में साल-दर-साल आधार पर 24 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 13,036 करोड़ रुपये रही।
(आईएएनएस)

[@ चम्बा में है यमराज का अनोखा संसार ]


[@ यहां हुए हादसे ने दहला दिया सभी का दिल...]


[@ वस्त्र बताते हैं व्यक्तित्व,व्यवसाय,चरित्र के बारे में...]