businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 561 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 the sharp fall in share markets sensex 561 points down 292443मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 561.22 अंकों की गिरावट के साथ 34,195.94 पर और निफ्टी 168.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,498.25 पर बंद हुआ।

इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स में 310 अंकों की गिरावट हुई थी और निफ्टी में 94 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 1003.38 अंकों की गिरावट के साथ 33,753.78 पर खुला और 561.22 अंकों या 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ 34,195.94 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,521.01 के ऊपरी और 33,482.81 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से केवल एक शेयर - टाटा स्टील (0.06 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - टाटा मोटर्स (5.45 फीसदी), टीसीएस (3.58 फीसदी), कोटक बैंक (2.70 फीसदी), इंफोसिस (2.62 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (2.52 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 278.46 अंकों की गिरावट के साथ 16,281.09 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 389.72 अंकों की गिरावट के साथ 17,392.07 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 371.4 अंकों की गिरावट के साथ 10,295.15 पर खुला और 168.30 अंकों या 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 10,498.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,594.15 के ऊपरी और 10,276.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही। सूचना प्रौद्योगिकी (2.80 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.68 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.51 फीसदी), रियल्टी (2.08 फीसदी) और औद्योगिक (2.07 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 498 शेयरों में तेजी और 2,262 में गिरावट रही, जबकि 141 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ पत्नियों की ऐसी हरकतों पर पति बोलें"Please NO"]


[@ जवान रहने के लिए मॉडल को लगा ये चस्का]


[@ सेलिब्रिटिज का बाइकिंग शौक, देखिए कलेक्शन]