businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेशेवर अकाउंटेंट की जरूरत 10 साल में खत्म होगी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 the need for a professional accountant will end in 10 years 294285नई दिल्ली। द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ अकाउंटेंट्स (आईएफएसी) ने हाल ही में भारत में 18 वर्ष से अधिक की आयु के 1000 वयस्कों पर कराए गए सर्वेक्षण के परिणाम जारी किए। सर्वेक्षण में विभिन्न क्षेत्रों के परिणाम जारी किए गए, जिसमें भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी, जीएसटी और अकाउंटिंग पेशे पर भविष्य में टेक्नोलॉजी का प्रभाव शामिल था।
 
सर्वेक्षण में खुलासा हुआ कि कुल उत्तरदाताओं में से करीब 70 फीसदी का मानना है कि अगले 10 साल में नई टेक्नोलॉजी- जैसे ब्लॉकचेन, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पेशेवर अकाउंटेंट की जरूरत खत्म कर उसकी जगह ले लेंगे। जबकि 64 फीसदी का कहना है कि वे अपनी निजी एवं कारोबारी अकाउंटिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए सिर्फ एआई पर भरोसा नहीं कर सकेंगे।

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ अकाउंटेंट्स की अध्यक्ष रेचल ग्राइम्स ने कहा, ‘‘यह भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में अकाउंटेंसी पेशेवर के लिए बेहद रोमांचक समय है। टेक्नोलॉजी के प्रभाव और एआई के बढ़ते उपयोग के कारण पारंपरिक तौर पर अकाउंटेंट्स द्वारा किए जाने वाले कई काम अब ऑटोमेटेड हो गए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस व्यापक बदलाव ने अकाउंटेंट्स के समक्ष संगठनों को रणनीतिक सलाह और बेहतर कारोबारी मार्गदर्शन उपलब्ध कराने का अवसर प्रदान किया है।’’
 
ग्राइम्स ने कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था में एसएमई की भूमिका लगातार बढ़ रही है और छोटे कारोबारों के विकास, वित्तीय पारदर्शिता और भारत में सफलता हासिल करने में अकाउंटिंग पेशा अहम भूमिका निभाता है।’’

जब पिछले एक साल के दौरान भारत में हुए सबसे बड़े सुधार के बारे में पूछा गया तो 64 फीसदी भारतीयों का मानना है कि हाल में लागू जीएसटी के कारण देश में कारोबारी समुदाय में हलचल मच गई है। वहीं, 76 फीसदी का मानना है कि जीएसटी का अनुपालन करने के लिए जानकार अकाउंटिंग पेशेवर बहुत मायने रखता है और यह दिखाता है कि लोग नियमों का अनुपालन करना चाहते हैं और अकाउंटिंग पेशेवरों की जानकारी व विषेशज्ञता पर लोगों को कितना भरोसा है।
 
सर्वेक्षण के परिणामों में खुलासा हुआ है कि एक-तिहाई भारतीयों का मानना है कि देश में भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी से निपटने में पेशेवर अकाउंटेंट्स अहम भूमिका निभाते हैं। सर्वेक्षण में शामिल 80 फीसदी लोगों ने बताया कि अकाउंटिंग पेशा भारतीय अर्थव्यवस्था में वित्तीय पारदर्शिता को बढ़ावा देता है।
(आईएएनएस)

[@ क्या जानते है आप खजूर के इतने चमत्कारी लाभ!]


[@ कोहिनूर का दूसरा पहलु! एक रहस्य ]


[@ अनसुनी बात : इस बॉलीवुड अभिनेत्री से करण ने किया था एकतरफा प्यार... ]