businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट सेंसेक्स 310 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 the decline in share markets the sensex 310 points down 292158मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 309.59 अंकों की गिरावट के साथ 34,757.16 पर और निफ्टी 94.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,666.55 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 347.9 अंकों की गिरावट के साथ 34,718.85 पर खुला और 309.59 अंकों या 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 34,757.16 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,874.17 के ऊपरी और 34,520.80 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में 11 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (4.20 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.12 फीसदी), पॉवरग्रिड (2.08 फीसदी), आईटीसी (1.43 फीसदी) और सन फार्मा (1.08 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - एचडीएफसी (4.06 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (3.65 फीसदी), कोटक बैंक (2.66 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.36 फीसदी) और बजाज ऑटो (2.12 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 15.15 अंकों की गिरावट के साथ 16,559.55 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 65.74 अंकों की गिरावट के साथ 17,781.79 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 156.3 अंकों की गिरावट के साथ 11,018.80 पर खुला और 94.05 अंकों या 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 10,666.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,702.75 के ऊपरी और 10,586.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में 7 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (1.68 फीसदी), वाहन (0.73 फीसदी), बिजली (0.68 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.65 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.20 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - पूंजीगत वस्तुएं (2.65 फीसदी), वित्त (1.53 फीसदी), बैंकिंग (1.11 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.01 फीसदी) और औद्योगिक (0.59 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,027 शेयरों में तेजी और 1,753 में गिरावट रही, जबकि 196 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ शादीशुदा जोडों की ये अजीबोगरीब हरकतें...]


[@ घर बैठे पाएं सांवली त्वचा छुटकारा ]


[@ मूलांक से जानें बच्चों के करियर की दिशा]