businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन की कंपनी जेएसी मेक्सिको में बनाएगी कारें

Source : business.khaskhabar.com | Feb 04, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 the chinese company will build cars in mexico jac 167338मेक्सिको सिटी। मेक्सिको प्रशासन ने ऐलान किया कि चीन की वाहन निर्माता कंपनी जेएसी जल्द ही हिडाल्गो में कारों का निर्माण करेगी। हिडाल्गो के गवर्नर उमर फायद ने कहा कि इसके लिए मेक्सिको की वाहन कंपनी लैटिन अमेरिका और चीन की कंपनी जेएसी मोटर्स के बीच 4.4 अरब पेसो (21.2 करोड़ डॉलर) का समझौता हुआ है।

इस समझौते के तहत मेक्सिको सिउडाड साहागन के एक संयंत्र में मार्च को चीनी कारों की असेंबलिंग करेगी।

इस परियोजना के तहत पहली कारों की खेप इस साल की दूसरी छमाही में तैयार होने की उम्मीद है।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)

[@ कमाने है ज्यादा पैसे..तो ये जरूर पढे!]


[@ दरिद्रता करनी है दूर तो अपनाएं ये उपाय...]


[@ चाहिए तरक्की तो कुछ इस तरह बनाएं अपना CV]