businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टीसीएस के शेयर नई ऊंचाई पर, मार्केट कैप 100 अरब डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tcs shares at new high post q4 results m cap close to 100 bn dollar 308436मुंबई। आईटी अगुवा टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों में शुक्रवार को 7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 3,419.80 रुपये प्रति शेयर रही। वहीं, कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) बढक़र 6.50 लाख करोड़ या 98 अरब डॉलर से अधिक हो गया।

इसके साथ ही आईटी दिग्गज पहली भारतीय कंपनी बन गई है जिसका बाजार पूंजीकरण करीब 100 अरब डॉलर हो गया है।

बाजार के बंद (अपराहन 3.30 बजे) होने के वक्त बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) 6,53,154.93 करोड़ रुपये या 98.18 अरब डॉलर था।

कंपनी के शेयर 6.94 फीसदी चढक़र 3,412 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के प्रमुख (रिटेल रिसर्च) दीपक जासानी ने आईएएनएस को बताया, ‘‘बाजार पूंजीकरण के संदर्भ में, टीसीएस का एम-कैप सबसे ज्यादा है और यह रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी और इंफोसिस से आगे है। 20 अप्रैल को बाजार बंद होने के वक्त टीसीएस का एम-कैप करीब 6,51,000 करोड़ रुपये था, जो कि इंफोसिस से 153 फीसदी अधिक है।’’

कंपनी ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2017-18 के अंत तक प्रत्येक शेयर पर एक बोनस शेयर की घोषणा की है, जिसका फेस वैल्यू 1 रुपये है।

(आईएएनएस)

[@ जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..]


[@ चाहिए अच्छी नौकरी तोCV बनाते वक़्त इन बातो का ध्यान जरुर रखें….]


[@ डेस्क जॉब करने वालों के लिए जरुरी है ये 7 बातें ]