businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टीसीएस ने डिजिटल कोर के लिए नेक्सपीरिया से की भागीदारी

Source : business.khaskhabar.com | May 26, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tcs partners with nexperia to build digital core 218524नई दिल्ली। टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस) ने अपनी एप्लिकेशन और अवसंरचना सेवाओं में बदलाव के लिए सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी नेक्सपीरिया के साथ भागीदारी की है। कंपनी ने गुरुवार को यह घोषणा की।

नेक्सपीरिया का लक्ष्य इस साझेदारी के जरिए टीसीएस के डिजिटल कोर को टीसीएस क्लाउड पर होस्ट किए गए एंड-टू-एंड एंटरप्राइज एप्लिकेशन स्टैक के माध्यम से बढ़ाने का है।

टीसीएस के उपाध्यक्ष वी. राजन्ना ने एक बयान में कहा, ‘‘सेमीकंडक्टर उद्योग में टीसीएस की विशेषज्ञता मूल कंपनी के अपने गहरे प्रासंगिक ज्ञान के साथ मिलकर हमें नेक्सपीरिया के लिए मूल्यवान बनाती है।’’

इस भागीदारी के तहत टीसीएस अपने टीसीएस क्लाउड के माध्यम से इन-मेमोरी एनालिटिक्स भी प्रदान करेगी, जिससे नेक्सपीरिया को गहन व्यवसायिक अंतर्दृष्टि मिलेगी और वह कंपनी का समर्थन करने में सक्षम होगी।

नेक्सपीरिया के मुख्य सूचना अधिकारी सब्यसाची बोस ने कहा, ‘‘डिस्क्रीट कंपोनेंट की दुनिया में एक मजबूत नेतृत्व होने के नाते हमारे लिए यह जरूरी है कि हम ग्राहकों को विश्वसनीय और अभिनव उत्पाद मुहैया कराएं।’’
(आईएएनएस)

[@ जीवन में सब कुछ ठीक नहीं तो, जानिएं कौनसा ग्रह कर रहा है गडबड!]


[@ देखिए समुद्र के अंदर अनोखा म्यूजियम]


[@ इस मंदिर में मूर्तियां बोलती हैं, वैज्ञानिक भी हैं हैरान]