businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टीसीएस का मुनाफा 8.4 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tcs net up 84 percent quarterly in q2 263620मुंबई। वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के दौरान टाटा कंसल्टिंग सर्विसेज (टीसीएस) ने 6,446 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछली तिमाही से 8.4 फीसदी अधिक है।

कंपनी ने इसकी पिछली तिमाही में 5,945 करोड़ रुपये मुनाफा दर्ज किया था, जबकि एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में कंपनी के मुनाफे में 2.1 फीसदी की गिरावट आई है।

टीसीएस का मुनाफा वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही के दौरान 6,586 करोड़ रुपये रहा था।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में गुरुवार को दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में आईटी कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका राजस्व 30,541 करोड़ रुपये रहा है, जो इसकी पिछली तिमाही से 3.2 फीसदी अधिक है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व 29,584 करोड़ रुपये था। वहीं, वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में यह 29,284 करोड़ रुयये थी, जिसमें 4.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग मानकों के तहत या डॉलर के संदर्भ में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1 अरब डॉलर रहा, जो कि पिछली तिमाही से 8.4 फीसदी अधिक है। पिछली तिमाही में यह 92.3 लाख डॉलर थी। वहीं, एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में कंपनी ने मुनाफे में 1.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जो कि 98.4 लाख डॉलर रही थी।
(आईएएनएस)

[@ पके हुए तीन नींबू का यह टोटका आपके लिए लाएगा सौभाग्य]


[@ रोलरकोस्टर जैसा ब्रिज, इस पर गाडी चलाने की हिम्मत!]


[@ अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली]