businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टीसीएस आईऑन जीएसटी शिक्षा हब लांच करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 08, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tcs ion will launch gst education hub 244462नई दिल्ली। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की रणनीतिक इकाई टीसीएस आईऑन ने सोमवार को लघु और सूक्ष्म औद्योगिक इकाइयों की संस्था लघु उद्योग भारती के साथ भागीदारी की घोषणा की, जिसके तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को जीएसटी से संबंधित मदद मुहैया कराने के लिए जीएसटी शिक्षा हब लांच करेगी।

जीएसटी शिक्षा हब का लक्ष्य सभी एमएसएमई को रियल टाइम आधार पर जीएसटी के बारे में प्रासंगिक जानकारी देना है।

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश मित्तल ने एक बयान में कहा, "टीसीएस आईऑन के साथ भागीदारी से हमारे सदस्यों को जीएसटी से संबंधित जानकारी किसी भी समय, कहीं भी और किसी भी डिवाइस पर मिलेगी।"

टीसीएस आईऑन के वैश्विक प्रमुख वी. रामास्वामी ने कहा, जीएसटी शिक्षा हब के साथ विभिन्न पब्लिशर की डिजिटल सामग्री से एमएसएमई को सबसे अच्छे जीएसटी विशेषज्ञ तक पहुंच हासिल होगी।

डिजिटल सीखने की सामग्री की उपलब्धता के साथ लघु भारती उद्योग दूरस्थ क्षेत्रों में एमएसएमई तक पहुंचने में सक्षम हो जाएगा।

-आईएएनएस

[@ आखिर क्या सुनना चाहती हैं गर्लफ्रेंड]


[@ आज भी रहस्य, इस कुएं में कहां से आती है नीली रोशनी]


[@ यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी]