businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

TCS  ने फिर दिया 700 फीसदी अंतरिम लाभांश

Source : business.khaskhabar.com | Jan 12, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 tcs announces 700 percent interim dividend 285898मुंबई। आईटी दिग्गज टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2017-18 के लिए एक बार फिर भारी-भरकम 700 फीसदी लाभांश (1 रुपये के फेस वैल्यू पर 7 रुपये प्रति शेयर) देने की घोषणा की है।

यह रिकार्ड लाभांश लगातार तीसरी तिमाही में जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त पहली और दूसरी तिमाही में भी कंपनी ने अक्टूबर और जुलाई में 7 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने की घोषणा की थी। इस तरह से कंपनी साल 2017 के दिसंबर तक प्रति शेयर पर कुल मिलाकर 21 रुपये का लाभांश देगी, जो कि बहुत बड़ा 2100 फीसदी लाभांश है।

बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में विनिमायक फाइलिंग में टीसीएस ने कहा कि कंपनी के निदेशकों ने 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 7 रुपये का लाभांश देने की घोषणा की है, जिसका भुगतान 23 जनवरी तक कंपनी के रिकार्ड में रहे सभी शेयरधारकों को किया जाएगा।

फाइलिंग में कहा गया, ‘‘तीसरे अंतरिम लाभांश का भुगतान 31 जनवरी को किया जाएगा।’’

कंपनी का 1 रुपये के फेस वैल्यू वाला ब्लू चिप शेयर बीएसई पर गुरुवार को 2,788.40 रुपये पर बंद हुआ, जो कि बुधवार की तुलना में 18.70 रुपये प्रति शेयर कम है।

दिनभर के कारोबार में टीसीएस का शेयर 2,820.10 रुपये के उच्च और 2,781.90 रुपये के निम्न स्तर पर देखा गया।

--आईएएनएस

[@ भुतहा झील! यहां सिर्फ कंकाल ही कंकाल...]


[@ ये 5 बातें बाप बेटे को नहीं बनने देती दोस्त]


[@ क्या आपको पता है मोदी का ये Secret!]