businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा स्टील का उत्पादन 2017-18 में 6.8 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata steel production up 68 percent 306913कोलकाता। टाटा स्टील ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान उसका उत्पादन 6.8 फीसदी बढक़र 124.8 लाख टन हो गया। साथ ही, घरेलू संचालन में उसकी बिक्री में 10.5 फीसदी का इजाफा हुआ और पिछले वित्त वर्ष के दौरान कुल बिक्री 121.3 लाख टन हुई।

तात्कालिक आंकड़ों के मुताबिक, यूरोपीय कारोबार में टाटा स्टील की बिक्री पिछले वित्त वर्ष में सपाट 99.3 लाख टन दर्ज की गई, जबकि उत्पादन पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले थोड़ी बढ़ोतरी के साथ वित्त वर्ष 2017-18 में 105.6 लाख टन रहा।

वित्त वर्ष की जनवरी से मार्च की तिमाही में टाटा स्टील इंडिया का उत्पादन  30.7 लाख टन रहा जबकि इसकी बिक्री 30.1 लाख टन रही है। उत्पादन और बिक्री दोनों में वित्त वर्ष 2016-17 के मुकाबले थोड़ी गिरावट दर्ज की गई।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में उत्पादन और बिक्री पर कलिगनगर भट्ठी में आकस्मिक धमाके का असर रहा।
आईएएनएस)

[@ रूठी किस्मत को मनाने के लिए करें ये तांत्रिक उपाय]


[@ गजब! शादी के दिन दूल्हे के मन में उठते है ये सवाल]


[@ अगर वाइफ को करना हो इम्प्रेस]