businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा प्रोजेक्ट्स को मिला 5612 करोड़ रुपये का ठेका

Source : business.khaskhabar.com | Dec 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata projects bags order worth rs 5612 cr 276633नई दिल्ली। अवसंरचना फर्म टाटा प्रोजेक्ट्स ने सोमवार को बताया कि उसने देश के सबसे बड़े समुद्री पुल मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक की डिजाइन और निर्माण के लिए कुल 85 करोड़ डॉलर (5,612 करोड़) का ठेका प्राप्त किया है।

हैदराबाद स्थित मुख्यालय वाली टाटा समूह की इस कंपनी के मुताबिक, उसने दक्षिण कोरिया की कंपनी देइवू ईएंडसी के साथ संयुक्त उद्यम में यह ठेका हासिल किया है।

अवसंरचना कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘हालांकि टाटा का संयुक्त उद्यम दोनों समुद्री परियोजनाओं (1 और 2) के लिए सबसे कम बोलीदाता के रूप में उभरी थी, लेकिन उसे निविदा की शर्तों के अनुरूप एक ही निविदा हासिल हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देइवू-टाटा संयुक्त उद्यम को हासिल निविदा में मुंबई खाड़ी में 7.8 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण शामिल है, जिसके साथ नवी मुंबई में शिवाजी नगर इंटरचेंज का निर्माण भी शामिल है।’’
(आईएएनएस)

[@ यह है LaFerrari की 500वीं कार, हर मायने में खास]


[@ जानिये 3 दिन में कैसे बदल सकती है आपकी किस्मत]


[@ इन उपाय से बचा सकते हैं अपने फोन को हैक होने से]