businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा पॉवर सोलर की सौर छज्जा परियोजना पूरी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 28, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata power solars solar balcony project completed 275039नई दिल्ली। एकीकृत सौर कंपनी टाटा पॉवर सोलर ने सोमवार को यहां एक सौर छज्जा परियोजना का उद्घाटन किया है। इस परियोजना से सालाना 438 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी होगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह परियोजना  70,000 वर्गमीटर में फैली है, जिसे यहां यूनिटी मॉल में कार पार्किंग के ऊपर स्थापित किया गया है।  इस परियोजना से प्राप्त बिजली को स्थानीय मुख्य ग्रिड से जोड़ा गया है, जिससे अलग से बैटरी स्थापित करने की लागत में बचत हुई है।

टाटा पॉवर सोलर के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष खन्ना ने कहा, ‘‘यह हमारे उत्कृष्ट इंजीनियरिंग कौशल और परियोजना प्रबंधन क्षमताओं का नतीजा है। कोचीन में कार पार्किंग के ऊपर दुनिया की सबसे बड़ी सौर छत को स्थापित करने की परियोजना को पूरा करने के बाद हम इस परियोजना को पूरा कर गर्वित महसूस कर रहे हैं।’’

कंपनी ने इससे पहले डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) की मल्टी लेवल कार पार्किंग के ऊपर लगाई जानेवाली सौर छज्जा परियोजना का ठेका भी खुली निविदा में प्राप्त किया है।
(आईएएनएस)

[@ यहां गोरा बच्चा जन्मा तो मरना तय, जानिए क्यों?]


[@ इस होटल से बाहर निकलते ही हो जाता है जोडों का तलाक!]


[@ गाय के एक लीटर मूत्र में 10 मिलीग्राम सोना]