businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा पॉवर की उत्पादन क्षमता 13 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 17, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tata power production capacity increased 13 percent 247126नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में बिजली कंपनी टाटा पॉवर ने उत्पादन क्षमता में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने अपनी सहायक कंपनियों तथा सयुंक्त रूप से नियंत्रण वाली कंपनियों के साथ मिलकर अगस्त तक कुल 10,466 मेगावॉट बिजली का उत्पादन किया है।
 
टाटा पॉवर ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कुल 3,144 मेगावाट संस्थापित क्षमता के साथ स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में भी कंपनी ने अपनी क्षमता में वृद्धि दर्ज की है।
 
बयान के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने मैथन पॉवर स्टेशन में 1952 एमयू का उत्पादन दर्ज किया। समीक्षाधीन तिमाही में इसका स्टैंडएलॉन उत्पादन 3277 एमयू दर्ज किया गया है। ट्रॉम्बे थर्मल पॉवर ने 1719 एमयू का उत्पादन किया, जबकि जोजोबेरा थर्मल पॉवर स्टेशन ने 768 एमयू तथा हल्दिया ने 203 एमयू उत्पादन दर्ज किया है। औद्योगिक ऊर्जा उत्पादन 664 एमयू रहा तथा टाटा पॉवर की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई टीपीआरईएल ने पहली तिमाही में 250 एमयू उत्पादन दर्ज कराया, जिसमें स्वच्छ और हरित ऊर्जा स्रोत यानी पवन एवं सौर ऊर्जा शामिल हैं।

कंपनी का कुल समेकित उत्पादन 12,405 एमयू रहा।
 
टाटा पॉवर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना ने बताया, ‘‘टाटा पॉवर हमेशा से भारत की सफलता की गाथा का हिस्सा रही है और आगे भी रहेगी। टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर अग्रणी इनोवेशन, परियोजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्टता, विश्वस्तरीय सुरक्षा प्रक्रियाओं, ग्राहक सेवा तथा पर्यावरण अनुकूल प्रयासों की बदौलत कंपनी ने देश में तथा चुनिंदा क्षेत्रों में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है और मूल्यवर्धन किया है। हमें पूरा यकीन है कि हम ‘सभी के लिए बिजली’ के लक्ष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।’’
 (आईएएनएस)

[@ ये अचरज भरी बातें जान रह जाएंगे हैरान]


[@ घरेलू उपाय से पाएं सिरदर्द छुटकारा]


[@ बनना है चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट...तो पढें]