businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा पॉवर ने 5355.6 करोड़ यूनिट्स बिजली का किया उत्पादन

Source : business.khaskhabar.com | May 08, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata power generated 53556mn units in 2017 18 up 19 percent 311779नई दिल्ली। टाटा पॉवर ने वित्त वर्ष 2017-18 में अपनी विभिन्न ऊर्जा इकाइयों में कुल 5355.6 करोड़ यूनिट्स बिजली का उत्पादन किया है, जोकि उत्पादन में 1.9 फीसदी की बढ़ोतरी है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘टाटा पॉवर ने वित्त वर्ष 2016-17 में कुल 5251.2 यूनिट्स बिजली का उत्पादन किया था, जिसमें तापीय, जलविद्युत, पवन और सौर सभी इकाइयों का उत्पादन शामिल है।’’

बयान में कहा गया, ‘‘इस प्रकार से वित्त वर्ष 2017-18 में कुल 1.98 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में कुल 5251.2 करोड़ यूनिट्स बिजली का उत्पादन हुआ था।’’

मार्च में खत्म हुए तिमाही में टाटा पॉवर ने कुल 1425.5 करोड़ यूनिट्स बिजली का उत्पादन किया।

बयान में कहा गया कि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी द्वारा उत्पादन बिजली देश के कुल उत्पादन का 4 फीसदी है। देश भर में वित्त वर्ष 2017-18 में कुल 1306.61 अरब यूनिट्स बिजली का उत्पादन हुआ।

टाटा पॉवर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘2025 तक हरित और स्वच्छ स्त्रोतों से प्राप्त ऊर्जा के माध्यम से हमने उत्पादन में 40 से 50 फीसदी की वृद्धि का लक्ष्य रखा है। हमने इसे पूरा करने के लिए अच्छी तरह से रणनीति तैयार की है।’’
(आईएएनएस)

[@ घर में सुख-शांति और धन-धान्य पाने के लिए करें ये 7 उपाय]


[@ 85 फीसदी लोगों को अभी भी सरकार पर भरोसा लेकिन 50 फीसदी चाहते हैं..]


[@ कैसे करें अजनबी लडकी से बातचीत...]