businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा पावर ने बिल अदायगी के लिए क्यूआर कोड अपनाया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tata power adopts qr code for bill payment 247578नई दिल्ली। निजी विद्युत कंपनी टाटा पावर ने मुम्बई में बिल अदायगी की सेवा में क्यूआर कोड का समावेश किया है और इस तरह वह इस नई तकनीक को अपनाने वाली देश की पहली बिजली कंपनी बन गई है।
 
युनइिफाइड पेमेंट इंटरफेस से लिंक किया गया हुआ क्यूआर कोड बिजली बिलों पर प्रिंट किया जाएगा। ग्राहक इस क्यूआर कोड को अपनी भीम एप या किसी भी अन्य यूपीआई लिंक वाले बैंक एप से अपने बिलों का भुगतान कर सकेंगे। इसमें उन्हें किसी तरह के झंझट का सामना नहीं करना होगा। बिल का ब्योरा एप के ऊपर दिखाई देगा और ग्राहक कुछ ही सेकंड में अपना तुरंत भुगतान कर सकेंगे।
 
दूसरे सेवा उद्योगों में तो क्यूआर कोड आ चुका है लेकिन बिजली उद्योग में इसका समावेश करने वाली टाटा पावर पहली कंपनी है। क्यूआर कोड सेवा से उपभोक्ताओं को टाटा पावर के बिजली बिल कलेक्शन/ग्राहक सेवा केंद्र या किसी अन्य भुगतान केंद्र पर जाना नहीं होगा और वे अपने घर या दफ्तर से या चलते फिरते अपने बिल दे पाएंगे।

इसमें सभी बिल क्यूआर कोड की स्केनिंग करते ही सामने आ जाएंगे और ग्राहक अपने स्मार्टफोन से उसका भुगतान आसानी से कर सकते हैं। ग्राहकों को अपने डेबिट/क्रेडिट या नेट बैंकिंग और एकाउंट एवं आईएफएससी कोड याद रखने की जरूरत नहीं होगी।
 
टाटा पावर के मुख्य परिचालन अधिकारी एवं कार्यकारी निदेशक अशोक सेठी ने कहा, ‘‘हम लगातार टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से ग्राहक सेवाओं में सुधार कर रहे हैं। इस नई पहल से टाटा पावर ने बिजली बिल के भुगतान में क्रांति की है। यह सेवा सुरक्षित भुगतान के विकल्प ग्राहकों को देगी। टाटा पावर को विश्वास है कि इससे ग्राहकों के अनुभव में सुधार होगा और हम अपनी ओर से उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ चेतेश्वर पुजारा ने छुआ यह आंकडा, देखें टॉप 10 भारतीय बल्लेबाज]


[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष]


[@ चाहें रोमांच तो इवेंट मैनेजमेंट है बेस्ट ऑप्शन]