businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा मोटर्स की बिक्री 21 फीसदी गिरी

Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tata motors sales decline 21 percent in april 207118मुंबई। ऑटोमोबाइल की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने सोमवार को अप्रैल 2017 के दौरान यात्री और वाणिज्यिक वाहनों के निर्यात सहित कुल बिक्री में 21 फीसदी की गिरावट दर्ज की।

कंपनी के अनुसार, यात्री और वाणिज्यिक वाहनों के निर्यात सहित कुल बिक्री कंपनी की 30,972 वाहनों की रही। इसमें अप्रैल 2016 के दौरान बिक्री किए गए 39,389 वाहनों के मुकाबले 21 फीसदी की कमी दर्ज की गई।

इसके अलावा कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री अप्रैल 2017 में 36 फीसदी गिरकर 16,017 इकाइयों की रही।

हालांकि, यात्री वाहन खंड में 23 फीसदी की वृद्धि रही और अप्रैल 2017 में 12,827 वाहनों की बिक्री की गई।

कंपनी की घरेलू वाणिज्यिक और यात्री वाहनों की अप्रैल 2017 में बिक्री 19 फीसदी गिरकर 28,844 इकाइयों की रही। कंपनी ने 2016 के इसी अवधि के दौरान 35,604 वाहन से ज्यादा की बिक्री की थी।

(आईएएनएस)

[@ चमत्कार! दिन में 3 बार रूप बदलती है ये प्रतिमा]


[@ एक ऐसा मंदिर जिसमें शिला रूपी स्वयंशम्भू का आकार बढ़ रहा है ]


[@ बिगडे काम भी बनने लगेंगे अगर घर में रखें ये 5 चीज]