businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा मोटर्स को गुजरात सरकार से मिला 115 एंबुलेंस का ऑर्डर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 12, 2021 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tata motors receives order for 115 ambulances from gujarat government 481198नई दिल्ली। देश के प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि उसे गुजरात सरकार से 115 एंबुलेंस का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने 115 एम्बुलेंस के बड़े ऑर्डर के तहत गुजरात के स्वास्थ्य विभाग को 25 टाटा विंगर एम्बुलेंस की आपूर्ति की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, 25 टाटा विंगर एम्बुलेंस बुनियादी जीवन समर्थन से लैस हैं और गुजरात में मरीजों की सहायता के लिए तैनात की जाएंगी।

कम्पी ने कहा कि, टाटा मोटर्स ने सरकारी ई-मार्केटप्लेस के तहत ऑर्डर के लिए बोली लगाई और जीती। वहनों को खास तौर पर रोगी परिवहन के लिए डिजाइन किया गया है .. टाटा मोटर्स अनुबंध के तहत शेष 90 एम्बुलेंस की चरणबद्ध तरीके से आपूर्ति करेगी।

बयान के अनुसार, विंगर एम्बुलेंस को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे 'बेसिक लाइफ सपोर्ट' और 'एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट' रेंज सहित सभी प्रकार के रोगी परिवहन की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। (आईएएनएस)

[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]


[@ अण्डा सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ इस मॉडल का बचपन में हुआ यौन शोषण, सौतेले पिता..]