businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स का घाटा घटा

Source : business.khaskhabar.com | May 24, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata motors narrows q4 standalone net loss 315720मुंबई। अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा कि बीते वित्त वर्ष 2017-18 की आखिरी तिमाही में उसके शुद्ध घाटे में कमी आई है। आलोच्य तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 499.94 करोड़ रुपये रहा।

टाटा मोटर्स ने बताया कि वित्त वर्ष 2018 की आलोच्य तिमाही में उसका घाटा वित्त वर्ष 2017-18 की आखिरी तिमाही के 805.93 करोड़ रुपये से घटकर 499.94 करोड़ रुपये रह गया।

वहीं, टाटा मोटर्स की सकल आय 31 मार्च, 2018 को समाप्त हुई तिमाही में 20,456.34 करोड़ रुपये दर्ज की गई 2017 की समान अवधि के 15,195.85 करोड़ रुपये के मुकाबले 35 फीसदी अधिक है।

पूरे वित्त वर्ष में टाटा मोटर्स का घाटा 2018 में 1,034.85 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि 2017 में कंपनी का सकल घाटा 2,429.43 करोड़ रुपये था।
(आईएएनएस)

[@ पद्मावत ही नहीं, इन 12 फिल्मों पर भी हो चुका है खूब बवाल]


[@ इन बॉलीवुड Beauties का राज है Yoga, क्योंकि जो फिट है वही हिट है]


[@ रिटायरमेंट बाद नो टेंशन क्योंकि]