businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा मोटर्स की वैश्विक थोक बिक्री 14 फीसदी बढ़ी, जगुआर लैंड रोवर...

Source : business.khaskhabar.com | Oct 11, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tata motors global sales grow 14 percent in september jaguar land rover 263142नई दिल्ली। प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स समूह की वैश्विक बिक्री में सितंबर में 14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसमें जगुआर लैंड रोवर की बिक्री भी शामिल है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। टाटा मोटर्स समूह के मुताबिक, उसकी वैश्विक थोक बिक्री बढक़र 1,16,419 वाहन रही, जो कि साल 2016 के सितंबर की तुलना में 14 फीसदी अधिक है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, टाटा मोटर्स के सभी वाणिज्यिक वाहनों और टाटा डेइवू रेंड के वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री में सितंबर में एक साल पहले के समान माह की तुलना में 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और कुल 41,503 वाहनों की बिक्री हुई।

समूह को सभी यात्री वाहनों की कुल वैश्विक थोक बिक्री में पिछले महीने 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और कुल 74,906 वाहनों की बिक्री हुई। बयान में आगे कहा गया, जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक थोक बिक्री 57,365 वाहनों की रही है, जिसमें से जगुआर की 17,284 वाहनों की बिक्री हुई और लैंड रोवर की 40,081 वाहनों की बिक्री हुई।

[@ राजनीति में दिलचस्पी तो बनाए इसमें Career]


[@ दुनिया की ये ‘डेथ सेंटर’ जेलें जहां एक-दूसरे को मारकर खा जाते हैं कैदी]


[@ एक बार चार्ज करो 318 घंटे चलेगा यह स्मार्टफोन....]