businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा मोटर्स ने टिगोर ईवी की पहली खेप सौंपी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tata motors delivers first set of tigor evs to eesl 278882मुंबई। टाटा मोटर्स ने गुरुवार को सरकारी कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) को टिगोर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की पहली खेप सौंप दी है।

टाटा मोटर्स के मुताबिक टिगोर ईवी की पहली खेप सरकारी कंपनी द्वारा 10,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के पहल के तहत सौंपी गई है।

टाटा मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक गुंटेर बुसेक ने कहा, ‘‘भारत सरकार द्वारा 10,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद एक साहसिक कदम है जो हरित और टिकाऊ परिवहन समाधान को बढ़ावा देगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टिगोर ईवी के साथ, हम ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने की अपनी यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं और भारतीय ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहनों की पूर्ण रेंज पेश करेंगे। इस निविदा ने हमें हमारी आकांक्षाओं को ई-मोबिलिटी के क्षेत्र में सरकार की सोच के साथ जोडऩे का रास्ता प्रशस्त किया है।’’
(आईएएनएस)

[@ उम्र 92 वर्ष, 107 पत्नियां, 185 बच्चे लेकिन एक और शादी.... ]


[@ चीनी वाली रोटी के तीन उपाय, बदल जाएगी आपकी तकदीर]


[@ जीरा के लाभ क्या जानते हैं आप! ]