businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा केमिकल्स का मुनाफा 32 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | May 27, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata chemicals posts 32 percent rise in q4 net profit 218794कोलकाता। वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में टाटा केमिकल्स का मुनाफा 32 फीसदी बढक़र 343.02 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 260.21 करोड़ रुपये था।

हालांकि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय में 15.8 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 3,002.33 करोड़ रुपये रही। जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के दौरान यह 3,565.20 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार में दर्ज की गई नियामकीय रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के खर्च में गिरावट दर्ज की गई और यह 2,733.96 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में यह 3,310.56 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर. मुकुंदन ने बताया, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में भारतीय परिचालन का प्रदर्शन बेहतर रहा। वहीं, उत्तर अमेरिकी परिचालन में उत्पादन में कमी के बावजूद प्रदर्शन स्थिर रखने में सफलता मिली। हमारा मुख्य जोर परिचालन में सुधार तथा लागत में कटौती कर मुनाफे में विस्तार करना है।’’
(आईएएनएस)

[@ IPL-10 : नं.1 मैक्सवेल से आगे निकलेगा कोई और! देखें टॉप-10]


[@ अचानक बदला इस लडकी का ब्लड ग्रुप, जानिए कैसे]


[@ कुछ बातें छिपाएं अपने Boyfriend से]