businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा केमिकल्स का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही में बढक़र 1,210 करोड़

Source : business.khaskhabar.com | May 19, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata chemicals net profit jumps to rs 1210 crore in q4 314462कोलकाता। टाटा केमिकल्स ने शुक्रवार को बताया कि 31 मार्च 2018 को समाप्त हुई बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले जोरदार 3.5 गुना उछाल के साथ 1,210.19 करोड़ रुपये हो गया।

आलोच्य तिमाही में परिचालन से प्राप्त राजस्व 2,555.08 करोड़ रुपये दर्ज किया गया जो पिछले साल की समान अवधि के राजस्व 2,512.07 करोड़ रुपये से 1.7 फीसदी ज्यादा है।

शुद्ध मुनाफे में असाधारण बढ़ोतरी की मुख्य वजह कंपनी के उर्वरक कारोबार में विनिवेश से प्राप्त आय रही है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 11 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की सिफारिश की है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक आर. मुकुंदन ने कहा, ‘‘कुछ चुनौतियों के बावजूद कुल प्रदर्शन बेहतर रहने से हम प्रसन्न हैं। कुल मिलाकर संचालन क्षमता में लगातार प्रगति रही है और सभी क्षेत्रों में प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप रहा। भारतीय रसायन कारोबार का प्रदर्शन जबरदस्त रहा।’’
(आईएएनएस)

[@ कभी गाए थे प्यार के तराने, अब शक्ल देखना भी गंवारा नहीं]


[@ ये है दुनिया की टॉप 10 अनोखी और शानदार सीढियां]


[@ फलों से मिठाईयां बनाने के गुर सीख रहीं महिलाए्ं]