businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा कैपिटल ने ‘माईलोन’ एप लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 25, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata capital launches mylone app 188862नई दिल्ली । टाटा कैपिटल ने शुक्रवार को मोबाइल एप ‘माईलोन’ के लांच की घोषणा की, जिसके जरिए निजी ऋण की पेशकश की जाएगी। इस एप के माध्यम से उपभोक्ता अपनी ऋण की योग्यता का आकलन कर सकते हैं और कर्ज के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा मौजूदा उपभोक्ता अपने कर्ज की स्थिति और ब्यौरा भी हासिल कर सकते हैं।
 
टाटा ग्रुप की वित्तीय सेवा कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि टाटा कैपिटल ‘माईलोन’ एप से ठीक उसी समय पर उधार लेने वाले के ऋण आवेदन का आकलन हो जाता है जिसमें डिजिटल, सोशल, वित्तीय और वैकल्पिक डाटा के साथ मशीन लर्निंग का उपयोग किया जाता है। टाटा कैपिटल के माईस्कोर पर इच्छुक लोग अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल लिंक कर सकते हैं और ऐसा स्कोर हासिल कर सकते हैं जो उनकी भविष्य की ऋण लेने की क्षमताओं को प्रदर्शित करेगा।
 
‘माईलोन’ एप के माध्यम से अधिकतम 15 लाख रुपये तक के पर्सलन लोन की पेशकश महज पांच मिनट में हासिल की जा सकती है। ग्राहकों के पास अपने दस्तावेज भी इस एप पर अपलोड करने का विकल्प है और इस तरह से आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलैस हो जाती है।
 
टाटा कैपिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (रिटेल बिजनैस एंड हाउसिंग फाइनेंस) गोविंद शंकरनारायणन ने कहा, ‘‘भारत एक युवा देश है और मोबाइल एवं स्मार्टफोन की संख्या लगातार बढ़ रही है। वित्तीय आंकड़ों के बजाए डिजीटल डाटा कहीं अधिक सम्पूर्ण छवि पेश करता है। ‘माईलोन’ के लांच के साथ टाटा कैपिटल का मकसद एक नई और अनूठी एप्लीकेशन के जरिए ऋण लेने वाले के बारे में पूरा विश्लेषण करते हुए अपनी मजबूत डिजिटल उपस्थिति दर्ज करना है।’’
 
टाटा कैपिटल की सीओओ (डिजिटल कारोबार) वर्तिका देवरस ने बताया, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में हमने मोबाइल के माध्यम से जानकारी हासिल करने की प्रवृत्ति में काफी बढ़ोतरी देखी है और ‘माईलोन’ एप टाटा कैपिटल की ओर से ऐसा डिजिटल समाधान है जो सुरक्षित, आसान और सुविधाजनक है। माईलोन एप ऐसे वर्ग के लिए निजी लोन की पेशकश कर रही है जो वित्तीय सेवाएं तक पहुंच नहीं बना पाते जिनमें कम समय के लिए छोटा कर्ज लेने वाले और पहली बार कर्ज ले रहे लोग शामिल हैं।’’(आईएएनएस)

[@ तो इस कारण बिग बी की बेटी नहीं बन पाई एक्ट्रेस!]


[@ ये काम करने से हो सकती है अधिक शारीरिक बीमारियां]


[@ रूखी त्वचा के लिए महंगा नहीं सस्ता और असदार घरेलू इलाज]