businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सुजलॉन ने 2017-18 में 626 मेगावॉट की पवन परियोजनाएं लगाई

Source : business.khaskhabar.com | Apr 17, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 suzlon installs 626 mw of wind projects in 2017 18 307575पुणे। नवीकरणीय ऊर्जा दिग्गज सुजलॉन ने सोमवार को घोषणा की है कि उसने पिछले वित्त वर्ष में कुल 626 मेगावॉट पवन ऊर्जा परियोजनाओं को चालू किया, जो किसी भी कंपनी द्वारा स्थापित की गई परियोजनाओं से अधिक है।

कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि क्षेत्र के लिए सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण वर्ष होने और कई बाधाओं के बावजूद 35 फीसदी बाजार हिस्सेदारी पाने में सफलता प्राप्त की है।

कंपनी ने कहा कि प्रतिस्पर्धी निविदा के कारण भारत में पवन ऊर्जा के कारोबार में बहुत बदलाव आया है।

बयान में कहा गया, ‘‘इसके कारण पवन ऊर्जा उद्योग में नई परियोजनाएं वित्त वर्ष 2017-18 में घटकर 1,766 मेगावॉट रही, जिसमें पीपीपी (बिजली खरीद मझौता) की अनिश्चितता का प्रमुख योगदान रहा।’’

सुजलॉन समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे. पी. चालसानी ने बयान में कहा, ‘‘हमने उद्योग के लिए चुनौतीपूर्ण साल होने के बावजूद यह उत्कृष्टता हासिल की है। इसके लिए हम अपनी टीम, 1800 से ज्यादा ग्राहकों, उधारकर्ताओं और आपूर्तिकर्ताओं को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ स्लीपिंग पोजिशन खोलेगी आपके रोमांस के राज]


[@ इस बारे में बेटी नहीं लेती मां केटी की राय ]


[@ इस पानी की बोतल की एक-एक बूंद हजारों की, पूरी बोतल की कीमत...]