businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सतलुज इंडस्ट्रीज की आय 17 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | July 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sutlej industries revenue increased by 17 percent 238460नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष (2017-18) की पहली तिमाही में वस्त्र निर्माता और निर्यातक कंपनी सतलुज इंडस्ट्रीज की आय में 17.32 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 658.73 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 561.48 करोड़ रुपये थी।

सतलुज टेक्सटाइल एंड इंडस्ट्रीज लि. के अध्यक्ष सी. एस. नोपानी ने एक बयान में कहा, ‘‘नोटबंदी के बाद घरेलू वातावरण के दवाब में वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में भी वस्त्र उद्योग में मंदी देखी गई। इसके बाद जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू करने से इस तिमाही में मांग में और गिरावट देखी गई। उम्मीद के मुताबिक वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में घरेलू मांग में कमी और डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आने से निर्यात से होने वाली कमाई में कमी आने से मार्जिन घटा है। हमें उम्मीद है दूसरी तिमाही में परिचालन में स्थिरता आएगी और मूल्य वर्धित उत्पादों से भविष्य में कंपनी को मुनाफा होगा।’’
(आईएएनएस)

[@ इन उपाय से बचा सकते हैं अपने फोन को हैक होने से]


[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष ]


[@ बच्चों के सिर के पीछे मारने से पहले सोचें, क्योंकि...]