businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फ्लिपकार्ट का समर फेस्टिवल: स्मार्टफोन्स पर 17000 तक का ऑफर

Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 summer sale festival of flipkart rs 17000 discount on smartphones 219828नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट ने एक और समर सेल ऑफर लॉन्च कर दिया है। यह ऑफर सोमवार से शुरू हो गया है, जो 31 मई तक चलेगा। 3 दिन तक चलने वाले समर सेल फेस्टिवल में इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटो ऐक्ससरीज पर 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे है। साथ ही इन सामानोंपर ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट के इस समर शॉपिंग डेज फेस्टिवल में घरेलू सामान और स्मार्टफोन्स पर भी काफी रियायतें मिल रही हैं।  
फ्लिपकार्ट जहां एसी पर 30 प्रतिशत की छूट ऑफर कर रहा है, वहीं स्मार्टफोन्स पर सीधा 10,000 रुपये की छूट दे रहा है। आईफोन 6एस प्लस पर फ्लैट 17,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, आईफोन 7 पर 15,501 रुपये तक की छूट दी जा रही है। सैमसंग के ऑन नेकस्ट स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये की फ्लैट छूट मिल रही है। यह ऑफर केवल 64 जीबी मॉडल पर ही उपलब्ध है। इसके अलावा मोटो जी 5 प्लस पर 2,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। लेनोवो के 6 पावर पर फ्लैट 1,000 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। इसी तरह, जोर्डानो वॉचेज और महिलाओं के लिए प्रीमियम बैग्स पर कम-से-कम 75 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। दूसरी डील्स में ऐपल वॉचेज सीरीज 2 पर 14 प्रतिशत और 40 इंच के सोनी टेलिविजनों पर 20 प्रतिशत की छूट शामिल हैं। अगर आप फोटॉग्राफी के शौकीन हैं तो आप निकॉन डीएसएलआर कैमरों पर 20 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं।
फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर कहा जा रहा है कि फोनपे से ट्रांजैक्शन करने वाले ग्राहकों को 25 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जाएगा। फोनपे फ्लिकपार्ट की अपनी भुगतान कंपनी है जो यूपीआई बेस्ड ट्रांजैक्शन सुविधा देती है। इसी महीने लॉन्च सेल में फोनपे के ग्राहकों में 30 गुना वृद्धि दर्ज की गई और एक दिन में दो लाख से ज्यादा ग्राहकों ने पहली बार यूपीआई बेस्ड ट्रांजैक्शन किया। आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी ने दो सप्ताह पहले ही बिग 10 सेल के तहत चार दिनों तक भारी छूट के ऑफर्स दिए थे।

[@ इस अभिनेत्री का कहना है,उनके पीछे पागल थे डोनाल्ड ट्रंप]


[@ महिलाओं के लिए प्रेगनेंसी टेस्ट का दिलचस्प तरीका]


[@ इस पेड पर फल नहीं औरतें उगती हैं.... ]