businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इस्मा ने 10 लाख टन बढ़ाया चीनी उत्पादन का अनुमान

Source : business.khaskhabar.com | Jan 19, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sugar production to be up by 4 percent exports possible isma 287709नई दिल्ली। चीनी उद्योगों की शीर्ष संस्था इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) ने चालू गन्ना पेराई सत्र 2017-18 (अक्टूबर-सितंबर) में देश में चीनी उत्पादन के अपने पूर्व अनुमान में 10 लाख टन की बढ़ोतरी कर कुल उत्पादन 261 लाख टन रहने की उम्मीद जाहिर की है।
इस्मा की ओर से गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि उपग्रह द्वारा गन्ना के रकबे के चित्रों और मौजूदा पेराई सत्र में मिल रही रिकवरी के आधार पर संगठन ने चीनी उत्पादन के अपने दूसरे अग्रिम अनुमान में 10 लाख टन का इजाफा किया है। इससे पहले संगठन ने देश में इस साल 251 लाख टन चीनी का उत्पादन होने का अनुमान जारी किया था।

इस्मा ने कहा कि चीनी उत्पादन में बढ़ोतरी से चालू वर्ष में खपत के मुकाबले पूर्ति ज्यादा होने से चीनी की कीमतों में गिरावट आई है। कुछ चीनी मिल अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए कम कीमतों पर भी चीनी बेचने को मजबूर है। उद्योग संगठन ने चीनी की कीमतों में कमी के चलते मिलों पर किसानों के बकाए में बढ़ोतरी की आशंका जताई है।

इस्मा ने कहा कि अतिरिक्त चीनी बेचने करने के लिए सरकार की मदद से उद्योग संगठन बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे सार्क व साफ्टा के सदस्यों में निर्यात की संभावनाएं तलाश रहा है।

--आईएएनएस


[@ यह खास आलू खाओ और रहो जवान]


[@ शादीशुदा जोडों की ये अजीबोगरीब हरकतें...]


[@ बच्चा सीखने में हो धीमा तो खिलाओ दालचीनी ]