businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बिहार में सुधा दूध की कीमतें बढ़ीं

Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2016 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 sudha milk prices increased in bihar 132211पटना। बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कम्फेड) द्वारा दुग्ध उत्पादकों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमत में बढ़ोतरी के कारण सुधा दूध की कीमत दो रुपये प्रति किलो तक बढ़ा दी गई है।

कम्फेड के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सुधा के सभी पॉकेटबंद दूध में प्रति लीटर करीब दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दूध की खरीद के लिए दुग्ध उत्पादकों को अब ज्यादा कीमत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि यह वृद्घि आज (गुरुवार) से लागू कर दी गई है।

अधिकारी के अनुसार, गाय के दूध के लिए अब किसानों को 1.25 रुपये और भैंस के दूध के लिए 1.75 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त राशि दी जाएगी। इस तरह एक दिसंबर से किसानों को गाय के दूध के लिए 26.75 रुपये प्रति लीटर, जबकि भैंस दूध के लिए प्रति लीटर 34.75 रुपये का भुगतान किया जाएगा। यह वृद्घि दुग्ध उत्पादकों द्वारा दूध की खरीद मूल्य में वृद्घि की लगातार मांग को देखते हुए की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि दूध के दाम में बढ़ोतरी का असर दूध के उत्पादों पर भी पड़ेगा। इनके दामों में पांच से छह प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।
 
सुधा दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करीब ढाई साल बाद की गई है। इससे पहले 17 मई, 2014 को दूध की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी।
(आईएएनएस)