businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्टरलाइट पावर को 4.7 करोड़ डॉलर का वैश्विक ऑर्डर मिला

Source : business.khaskhabar.com | May 18, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sterlite power receives 47 million dollar global order 314122नई दिल्ली। स्टरलाइट पावर को हाइ-परफॉर्मेंस कंडक्टर (एसीसीसी) की आपूर्ति के लिए जीएसएस कोरिया से 4.7 करोड़ डॉलर का एक ऑर्डर मिला है। एसीसीसी का इस्तेमाल बांग्लादेश प्रोजेक्ट की एक पावर ग्रिड कंपनी पर 169 किमी लंबे रास्ते में एक नई 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन के लिए किया जाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एसीसीसी का इस्तेमाल मौजूदा इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन लाइन्स पर रिकंडक्टरिंग के लिए भी किया जाएगा, क्योंकि यह समान आकार एवं वजन के पारंपरिक एल्युमिनियम-कंडक्टर स्टील-रेनफोस्र्ड केबल (एसीएसआर) की तुलना में दोगुना तक करंट प्रवाहित कर सकते हैं।
 
स्टरलाइट पावर के सॉल्युशन्स बिजनेस के सीईओ मनीष अग्रवाल ने कहा, ‘‘इस क्षेत्र में हाइ परफॉर्मेंस कंडक्टर (एसीसीसी) के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा वैश्विक ऑर्डर है और हमें इस प्रतिष्ठित परियोजना को लागू करने के लिये जीएस एस कोरिया के साथ साझेदारी कर बेहद खुशी हो रही है। हम उल्लेखनीय रूप से, भारत में 2011 में इस तकनीक की पेशकश करने वाली पहली कंपनी थे। एसीसीसी के लिये आज हमारा ऑर्डर बुक अगले 6 महीनों के लिए भरा हुआ है और हमें सार्क एवं दूसरे देशों पर फोकस के साथ वॉल्यूम के दोगुना होने की उम्मीद है।’’
 
स्टरलाइट पावर भारत और ब्राजील में 10,000 सर्किट किलोमीटर और 15,000 एमबीए से अधिक परियोजनाओं के साथ ऊर्जा ट्रांसमिशन इन्फ्रास्ट्रक्चर का अग्रणी वैश्विक डेवलपर है। स्टरलाइट पावर इंडीग्रिड का प्रायोजक भी है, जो कि पावर सेक्टर में भारत का पहला इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (आईएनवीआईटी) है और बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध है।
(आईएएनएस)

[@ चाहिए तरक्की तो कुछ इस तरह बनाएं अपना CV]


[@ पुरुष आकर्षक दिखने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय ]


[@ जब पति को खटकने लगे पत्नी!]