businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

उदय : राज्य चुकाएंगे डिस्कॉम का 2.09 लाख करोड़ रुपये

Source : business.khaskhabar.com | Aug 17, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 states take over rs 2 lakh crore of discoms debt via uday scheme 247137नई दिल्ली। उज्ज्वल डिस्कॉम बीमा योजना (उदय) साल 2015 के नवंबर में शुरू की गई थी और इसने अपनी शुरुआत का एक वर्ष से अधिक समय पूरा कर लिया है। उदय में भाग लेने वाले राज्यों ने वित्त वर्ष 2015-2016 तथा 2016-2017 के लिए उदय में दिए एफआरबीएम अधिनियम में उधारी में छूट के अंतर्गत अपने डिस्कॉम्स का 2.09 लाख करोड़ का लक्षित ऋण अपने हाथ में ले लिया है।

यहां जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लक्षित ऋणों को अपने हाथ में लेने तथा उन्हें एसडीएल बॉन्ड जारी करने की राज्यों की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। अब भागीदार डिस्कॉम्स को लगभग 37 हजार करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी करने हैं, जो यथा समय कर दिए जाएंगे।

बयान के अनुसार, उपरोक्त ऋण तथा अन्य परिचालनिक हस्तक्षेपों के परिणामस्वरूप भागीदार डिस्कॉम्स ने मार्च 2017 तक लगभग 15 हजार करोड़ रुपये की शुद्ध बचत हासिल की है। इसके अलावा भागीदार राज्यों में आपूर्ति की औसत लागत (एसीएस) -औसत राजस्व जारी (एआरआर) का अंतर प्रति यूनिट करीब 14 पैसे कम हो गया है तथा वित्त वर्ष 2017 में एटी एंड सी के घाटे में तकरीबन एक प्रतिशत की कमी आई है।

उदय योजना के प्रावधानों के अनुसार, राज्य अब डिस्कॉम के घाटों का अधिग्रहण ग्रेडेड तरीके से शुरू करेंगे, जिसकी शुरुआत चालू वित्त वर्ष से वित्त वर्ष 2017 के घाटे के पांच प्रतिशत अधिग्रहण से होगी। केन्द्र, राज्यों तथा डिस्कॉम द्वारा सहकारिता तथा प्रतिस्पर्धात्मक संघवाद की भावना से किए गए सतत, समेकित तथा सहक्रियात्मक प्रयास से वित्त वर्ष 2019 तक वितरण क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाने में मदद मिलेगी।
(आईएएनएस)

[@ सलमान ने बानी को ऐसा क्या कह दिया कि घरवालों को लगी मिर्ची]


[@ करना है कुछ हटके...तो बन जाएं बार टेंडर!]


[@ ये हैं चुडैलों के गांव, तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे आप]