businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसएंडपी ने भारत की रेटिंग घटाई नहीं : सरकार

Source : business.khaskhabar.com | Nov 25, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 standard and poor has not downgraded india government 274336नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को राहत जाहिर करते हुए कहा कि रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने भारत की संप्रभु रेटिंग को कम नहीं किया है।

आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘एसएंडपी ने (भारत की) रेटिंग घटाई नहीं है, एसएंडपी ने भी निवेश स्तर की पुष्टि की है। इसलिए मैं नहीं समझता कि इस मूल्यांकन के कारण हमारी लागत पर कोई विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘पुरानी स्थिति पर लौटने का कोई सवाल ही नहीं है। पहले भी बाजार रेटिंग की प्रतिक्रिया की तुलना में भारत को बेहतर स्थिति में देखता रहा है। अगर आप हमारी ऋण लागत को देखें तो यह पहले भी रेटिंग के मामलों में बेहतर था। मूडीज की प्रतिक्रिया ने बाजारों को अधिक आत्मविश्वास दिया है।’’

वहीं, वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘भारत की रेटिंग देश की मजबूत जीडीपी विकास दर, बाहरी प्रोफाइल और मौद्रिक विश्वसनीयता में सुधार को प्रतिबिंबित करती है... यह ताकत देश की कम प्रति व्यक्ति आय और सरकार द्वारा तरल संपत्तियों की तुलना में लिया गया अपेक्षाकृत उच्च सामान्य कर्ज से संतुलित हो जाता है।’’

रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने शुक्रवार को भारत की संप्रभु रेटिंग बीबीबी माइनस पर स्थिर दृष्टिकोण के साथ बरकरार रखी थी।
(आईएएनएस)

[@ हिंदू महिलाओं को नारियल फोड़ने का अधिकार क्यो नहीं ]


[@ इस पहाड़ से प्रकट हुई थी ज्वाला मां की स्वयंभू प्रतिमा]


[@ हनुमानजी के इन 12 नामों को जपने से होगा आपका सर्वस्व कल्याण]