businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब स्पाइसजेट के विमानों में लीजिए ताजसेट्स खाने का मजा!

Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 spicejet to provide food with colloboration of tajsets and cafe coffee dayनई दिल्ली। किफायती विमानन सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों को उडान के दौरान विभिन्न प्रकार का लजीज गरमागरम खाना उपलब्ध कराने के लिए ताजसेट्स और कैफे काफी डे (सीसीडी) के साथ करार किया।

स्पाइसजेट के मुख्य परिचालन अधिकारी संजीव कपूर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए बताया कि ताजसेट्स और कैफे काफी डे के साथ मिलकर यात्रियों के लिए नए मैन्यू पेश किए गए हैं। इसमें हर प्राकर के खाना को शामिल किया गया है। कैफे काफी डे के साथ मिलकर डिब्बाबंद स्नैक्स जैसे आलू चिप्स मूंगफली, काजू, कूकिज, चाकलेट, नूडल्स आदि पेश किए गए हैं।

 उन्होंने बताया कि ये खाद्य पदार्थ आनलाइन बुकिंग पर विमान में खरीदने की तुलना में 25 प्रतिशत सस्ता होगा। कंपनी की वेबसाइट पर खाद्य पदाथोंü की बुकिंग की जा सकती है। उडान भरने से 24 घंटे पहले तक इसकी बुकिंग कराई जा सकती है। ट्रेवल एजेंट के माध्यम से खरीदी गई टिकट पर भी कंपनी की वेबसाइट पर खाना बुक कराया जा सकता है।