businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्पाइसजेट ने सीएफएम इंटरनेशनल से किया 12.5 अरब डॉलर का सौदा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 spicejet inks 125 bn dollar deal with cfm international for engines 299836नई दिल्ली। किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने शनिवार को कहा कि उसने बोइंग ‘737 मैक्स’ विमानों के 155 इंजनों की खरीद के लिए सीएफएम इंटरनेशनल के साथ 12.5 अरब डॉलर का समझौता किया है। इसके साथ स्पेयर्स इंजनों की भी खरीद की जाएगी।

सीएफएम इंटरनेशनल विमानों के इंजन विकसित करती है। यह अमेरिका की जनरल इलेक्ट्रिक और फ्रांस की सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन की 50:50 हिस्सेदारी वाली कंपनी है।

स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, ‘‘एयरलाइन ने इसके अलावा सीएफएम सर्विसेज के साथ 10 साल का प्रति घंटे के हिसाब से भुगतान (आरपीएफएच) समझौता किया है, जिसके तहत स्पाइसजेट के 737 मैक्स विमानों के सभी एलईएपी-1बी इंजन आएंगे।’’

बयान में कहा गया कि आरपीएफएच समझौते के अंतर्गत, सीएफएम इंटरनेशल स्पाइसजेट के सभी एलईएपी-1बी इंजनों के रखरखाव की लागत की गारंटी प्रति घंटे भुगतान के आधार पर देगी।

स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘हम अपने बेड़े में नए एलईएपी-1बी को शामिल करने को उत्सुक हैं, क्योंकि ये इंजन अपनी दक्षता और विश्वसनीयता के दावे पर खरे उतरे है।’’
(आईएएनएस)

[@ काले तिल के ये 6 उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत]


[@ इस कुएं का भेद अनोखा, जो भी आया वो...!]


[@ प्यारभरी लाइफ के 5 परफैक्ट टिप्स]