businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोनी इंडिया को बिक्री में 25 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद

Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sony india eyes 25 percent sales growth in festive season 247583कोलकाता। इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज सोनी इंडिया को त्योहारी अवधि के दौरान सभी श्रेणियों को मिलाकर बिक्री में 25 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जबकि चालू वित्त वर्ष में बिक्री में 20 फीसदी के इजाफे की संभावना है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक केनीचीरो हिबी ने यहां गुरुवार को कहा, ‘‘इस साल हम बिक्री में 20 फीसदी के इजाफे की कोशिश कर रहे हैं और इस त्योहारी अवधि में हमें बिक्री में 25 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है।’’

कंपनी के बिक्री प्रमुख पदमनाभन ने कहा, ‘‘भारत में त्योहारी अवधि के दौरान कंपनी सभी श्रेणियों को मिलकार बिक्री में 25 फीसदी के इजाफे की उम्मीद कर रही है।’’

हिबी ने यह भी कहा कि कंपनी ने वर्तमान वित्त वर्ष में विपणन पर 500 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने बताया कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का असर कंपनी पर सकारात्मक रहा है और इसके लागू होने से उत्पादों की कीमतें नहीं बढ़ी है। हालांकि नई कर प्रणाली से कंपनी को फायदा हुआ है या नुकसान इसकी गणना जारी है।

हिबी ने कहा कि कंपनी देश में अपना स्थानीय उत्पादन संयंत्र लगाने पर विचार कर रही है और उसने टीवी का स्थानीय उत्पादन शुरू कर दिया है।

उन्होंने बताया कि त्योहारी अवधि के दौरान अगस्त से नवंबर के बीच कंपनी का लक्ष्य 250 करोड़ रुपये की बिक्री करना है।
(आईएएनएस)

[@ B.Special: फोटोशूट, ड्रग्स, इस्लाम धर्म, जोगन...जुड़े ममता से ये विवाद]


[@ ऐसे 5 लड़के पसंद आते है लड़कियों को]


[@ इस शिवलिंग से आती है तुलसी की खुशबू, 2000 साल पुराना]