businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोनालीका ट्रैक्टर्स की बिक्री 15.8 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 sonalika tractors sales up 158 percent 284156नई दिल्ली। सोनालीका ट्रैक्टर्स ने अप्रैल से दिसंबर की अवधि में बिक्री में 15.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और कुल 63,205 ट्रैक्टर बेचे हैं। इस अवधि में कंपनी ने 9,233 ट्रैक्टरों का निर्यात किया। वहीं, दिसंबर महीने में बिक्री 10.7 फीसदी बढक़र 4,516 ट्रैक्टर हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 4,080 ट्रैक्टर थी।

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

सोनालीका आईटीएल के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने बताया, ‘‘इस वर्ष अच्छे मानसून की वजह से ट्रैक्टर उद्योग में तेजी देखने को मिली जहां सोनालीका ने अप्रैल-दिसंबर अवधि में 15.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की और बाजार हिस्सेदारी में इजाफा किया। देश ने इस दौरान दो प्रमुख नीतिगत बदलावों का सामना किया- नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर। नोटबंदी के बाद उद्योग में 2016 के नवंबर के दौरान 13.5 फीसदी नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि 2016 के दिसंबर में सुधार देखने को मिला जब उद्योग ने 7.7 फीसदी से अधिक वृद्धि दर्ज करनी शुरू की और हमने उद्योग के मुकाबले अधिक तेजी से 18 फीसदी की वृद्धि दर हासिल की। हालांकि 2017 के जून के दौरान ट्रैक्टर बिक्री में थोड़ी गिरावट देखने को मिली जब लोगों ने खरीदारी के निर्णय को टाल दिया और जीएसटी के लागू होने से पहले स्टॉक खत्म करना शुरू कर दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में ट्रैक्टर उद्योग में अपार अवसर हैं क्योंकि प्रति 1,000 हेक्टेयर पर 20 ट्रैक्टरों की उपलब्धता है, जो काफी कम है। जहां भारत में 6,70,000 गांव हैं वहीं उद्योग की बिक्री का आंकड़ा प्रति वर्ष प्रति गांव एक ट्रैक्टर से आगे नहीं बढ़ पाता है, ऐसे में वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ आपका मनपसंद घर ढूंढने में मदद करेंगे ये 5 एप्स]


[@ इस पेड पर फल नहीं औरतें उगती हैं....]


[@ ब्लैकमेलिंग गिरोह में फिल्म और टीवी की कई महिला कलाकार भी शामिल]