businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोनालीका की पहुंच 8 लाख किसानों तक हुई

Source : business.khaskhabar.com | Nov 07, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 sonalika reaches over 8 lakh farmers 269716नई दिल्ली। लगातार अच्छे प्रदर्शन और इनोवेशन के बूते ट्रैक्टर ब्रांड इंटरनैशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (आईटीएल) ने पिछले महीने 8 लाख किसानों तक पहुंचने की उपलब्धि हासिल की है। कंपनी आईटीएल, सोनालीका और सोलिस ट्रैक्टर्स बनाती हैं।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि एक लाख से अधिक इंटरनेशनल किसानों के साथ कंपनी की वैश्विक मौजूदगी है और यह 90 से अधिक देशों में उत्पाद का निर्यात करती है। कंपनी ने पिछले महीने आठ लाख से ज्यादा किसानों तक पहुंच बना ली है और महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों का इसकी बढ़त में खास योगदान है। कंपनी ने अक्टूबर 2017 में 20 फीसदी की बढ़त दर हासिल की है।
 
सोनालीका आईटीएल के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा, ‘‘आज सोनालीका आईटीएल भारत ही नहीं विदेश में भी किसानों के बीच एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है। पहले ट्रैक्टर का उत्पादन किसानों को सिर्फ नाम के लिए नहीं बल्कि सबसे बेहतरीन सॉल्यूशन उपलब्ध कराने के जुनून और विश्वास के साथ शुरू हुआ था। इसी जुनून ने हमें अत्याधुनिक निर्माण संयंत्र और सभी प्रमुख टेक्नोलॉजी को स्वयं विकसित करने के लिए प्रेरित किया।’’
 
भविष्य की योजनाओं के बारे में मित्तल ने कहा, ‘‘आज हम दुनिया भर में अपने विश्वसनीय उत्पाद उपलब्ध कराते हैं, जो होशियारपुर स्थित हमारे इंटीग्रेटेड ट्रैक्टर प्लांट में निर्मित किए जाते हैं। सोनालीका में हम न सिर्फ मेक इन इंडिया के सिद्धांत में यकीन रखते हैं, बल्कि मेक क्वॉलिटी इन इंडिया में यकीन रखते हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रत्येक देश की जरूरत के अनुसार कस्टमाइज्ड उत्पाद समाधान उपलब्ध कराते हैं। हमने ट्रैक्टरों में सीआरडीआई टेक्नोलॉजी लॉन्च करने में अहम भूमिका निभाई है और इस मामले में हम किसी अन्य ट्रैक्टर ब्रांड से आगे हैं। 20 एचपी से लेकर 120 एचपी, 8 स्पीड से 36 स्पीड ट्रांसमिशन तक ट्रैक्टरों की सबसे व्यापक रेंज पेश करने वाले हम सबसे पहले ट्रैक्टर ब्रांड थे। किसानों की विविध जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारे पास 500 से अधिक वैरिएंट्स उपलब्ध हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ इस मंदिर में मूर्तियां बोलती हैं, वैज्ञानिक भी हैं हैरान]


[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]


[@ रोज बच्चों से कहना न भूलें ये 5 बातें ]