businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोनालीका आईटीएल के ट्रैक्टरों की बिक्री 17.6 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 sonalika itl tractor sales up 176 percent 235508नई दिल्ली। ट्रैक्टर ब्रांड सोनालीका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में कुल 25,002 ट्रैक्टरों की बिक्री (घरेलू और निर्यात) की है, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में फीसदी अधिक है तथा इसने उद्योग की औसत बिक्री को भी पीछे छोड़ दिया है।

कंपनी ने समीक्षाधीन अवधि में, अब तक की सर्वाधिक घरेलू बिक्री दर्ज की जो कि 22,165 ट्रैक्टरों की है जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 18,725 ट्रैक्टर का था। कंपनी की घरेलू बिक्री में 18.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।

 जून माह के दौरान, कंपनी की घरेलू बिक्री 8379 वाहनों की रही जो कि पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 10.3 फीसदी अधिक है, जबकि इस माह कंपनी ने कुल 907 वाहनों का निर्यात किया। इस शानदार बिक्री के चलते कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
 
सोनालीका आईटीएल के कार्यकारी निदेश्क रमन मित्तल ने कहा, ‘‘कंपनी ने हमेशा से ही कृषि संबंधी हर प्रकार की जरूरत को पूरा करने के लिए कस्टमाइज्ड समाधान उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित किया है। इस साल बढिय़ा मॉनसून, मशीनीकरण से उपज बढ़ाने के बारे में लोगों की जागरूकता बढऩे तथा हाल में किसानों को ऋण माफी दिए जाने के चलते हमारी घरेलू बिक्री के आंकड़े बेहतर हुए हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ ये है औरतों के लिए सबसे सेफ जगह, जहाँ.....]


[@ दिन में खाना खाने के बाद न करें ये काम ]


[@ इस मामले में पहली पोजिशन पर आए एविन लुइस, देखें टॉप 10]