businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्नैपडील पर गूगल पिक्सल पर कैशबैक, प्रोटेक्सन प्लान

Source : business.khaskhabar.com | Jan 17, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 snapdeal offers cashback protection plans on google pixel 158217नई दिल्ली। ऑनलाइन मार्केटप्लेस स्नैपडील ने सोमवार को गूगल स्मार्टफोन के साथ भागीदारी में उसकी ऑनलाइन खुदरा भागीदार के रूप में गूगल पिक्सल स्मार्टफोन को उतारा है, जिसकी खरीदारी पर कैशबैक और प्रोटेक्सन प्लान दिया जा रहा है।
 
स्नैपडील गूगल अस्टिेंट पॉवर्ड पिक्सल और पिक्सल एक्सएल पर 10,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक (यस बैंक से), यात्रा का 10,000 रुपये का ई-कैश तथा एलियांज का मोबाइल प्रोटेक्सन प्लान दे रही है, जिसकी कीमत 5,999 रुपये है।

स्नैपडील के उपाध्यक्ष (मार्केट डेवलपमेंट) विशाल चड्डा ने बताया, ‘‘पिक्सेल ने पहले से ही गुणवत्ता में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है और हमें विश्वास है कि हमारे ऑफर्स के साथ इसकी अच्छी बिक्री होगी।’’

पिक्सेल में बिल्ट इन गूगल अस्सिटेंट है, जो निजी सहायक की तरह काम करता है और प्रयोक्ता के हर सवाल का जबाव देता है। गूगल ने इस फोन में 2.5 डी का कॉनिंग गोरिल्ला ग्लास 4 इसके आगे और पीछे लगाया है। इसमें 12.3 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है। यह नवीनतम एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम 7.1 नूगा पर आधारित है। (आईएएनएस)

[@ धुंध से परेशान हैं, हिमाचल की पहाडियों का रूख करें]


[@ Punjab election- प्रदेश के इन दिग्गजों की सीटें चुनाव मेेें होंगी अति संवेदनशील]


[@ वर्ष 2016 : T20 में नं.1 बल्लेबाज रहे कोहली, टॉप-10 में एक और भारतीय]