businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्माट्रॉन के नए फोन की कीमत होगी करीब 10 हजार रुपये

Source : business.khaskhabar.com | Jan 07, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 smarttons new phone will cost around rs 10000 284660नई दिल्ली। घरेलू मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) स्माट्रॉन अपने किफायती स्मार्टफोन की श्रृंखला में एक नया डिवायस लांच करने जा रही है, जिसकी कीमत करीब 10,000 रुपये होगी।

उद्योग सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि नवीनतम डिवाइस का सबसे बड़ा फीचर उसकी विशाल 5,000 एमएएच की बैटरी होगी, जो एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
 
इस डिवाइस की बॉडी मेटल की होगी और इसकी मेमोरी 32 जीबी होगी, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कंपनी ने पिछले साल कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) संचालित आईओटी प्लेटफार्म ‘ट्रॉनएक्स’ लांच किया है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह कई सारी डिवाइसों को जुडऩे में मदद करती है।

स्माट्रॉन ने पहले एसआरटी (एसआरटी का मतलब सचिन रमेश तेंदुलकर है) फोन 13,999 रुपये में भारतीय बाजार में लांच किया था। इसे तेंदुलकर ने लांच किया, जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने इस कंपनी में निवेश किया है।

फ्लिपकार्ट का पहला स्मार्टफोन ‘बिलियन कैप्चर प्लस’ भी स्माट्रॉन ने ही बनाया था, जो एआई क्षमताओं से लैस है।

अगले ‘ट्रॉनएक्स’ अपडेट में यूजर्स को बुद्धिमान और व्यक्तिगत अनुभवों और सेवाओं की व्यापक रेंज पर पहुंच हासिल होगी।

[@ सोहा के बेबी शॉवर की आई तस्वीरें, तैमूर की क्यूटनेस के हो जाएंगे कायल]


[@ लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके ]


[@ बच्चों के सिर के पीछे मारने से पहले सोचें, क्योंकि...]