businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्कोडा ने उतारी नई आॅक्टाविया आरएस 230 सेडान कार

Source : business.khaskhabar.com | Sep 02, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 skoda launched new octavia rs 230 sedan car 252423मुंबई। स्कोडा इंडिया ने नई ऑक्टाविया आरएस 230 कार लॉन्च कर दी है जिसकी कीमत 24.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस कार के बोनट में छिपा है 2.0 टीएसआई का टर्बोचार्जड पेट्रोज इंजन जो 230पीएस का पावर जनरेट करने में सक्षम है। टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह इंजन 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार 6.8 सेकेंड में पकड़ता है। रेस ब्लू, स्टील ग्रे, कोरिडा रेड और कैंडी व्हाइट सहित चार रंगों में यह कार उपलब्ध है।

स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक (बिक्री, सेवाएं और विपणन) आशुतोष दीक्षित ने कहा कि ऑक्टाविया आरएस 230 उच्च प्रदर्शन इंजन, स्पोर्टी उपस्थिति और ड्राइविंग गतिशीलता के साथ नई प्रौद्योगिकियों और कनेक्टिविटी का एक अद्वितीय संयोजन है। यह ग्राहकों से भारी प्रतिक्रिया के बाद बाजार में पुन: शुरू किया जा रहा है और यह स्कोडा के वफादारों पर लक्षित है। इसे ग्राहकों की भारी मांग पर दोबारा लांच किया गया है और हमारा लक्ष्य स्कोडा पसंद करने वाले खरीदार हैं।

[@ ऐसे 5 लड़के पसंद आते है लड़कियों को]


[@ Bigg Boss 11 Contestant List Leaked: देखें कौन-कौन होगा]


[@ ऎसे खतरनाक फेशियल के लिए जिगर चाहिए!]