businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लघु उद्योगों के लिए ‘एमएसएमई पल्स’ लांच

Source : business.khaskhabar.com | Mar 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sidbi launched msme pulse 300253नई दिल्ली। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने ट्रांसयूनियन सीआईबीआईएल के साथ मिलकर सोमवार को एमएसएमई साख के संबंध में अपनी तिमाही रिपोर्ट ‘एमएसएमई पल्स’ पेश किया।

यह रिपोर्ट 50 लाख से अधिक सक्रिय एमएसएमई पर आधारित है, जिनकी भारतीय बैंकिंग प्रणाली पर कर्ज के लिए निर्भरता बनी हुई है।

सिडबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि आर्थिक उपकरण बहुत मायने रखते हैं क्योंकि इससे नीतिगत निर्णयों के लिए निष्पक्ष आकलन करने में मदद मिलती है। ‘एमएसएमई प्लस’ का लक्ष्य क्रेडिट उद्योग को जानकारी-सम्पन्न व्यापार निर्णय लेने के लिए रुझान और सूचनाएं प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि 5.1 करोड़ एमएसएमई इकाइयों में से सिर्फ 50 लाख इकाइयों को ही औपचारिक रूप से ऋण प्राप्त करने में सफलता मिल पाई है। जीएसटी कार्यान्वयन के अलावा विमुद्रीकरण के चलते बढ़े डिजिटलीकरण ने एमएसएमई को अधिक औपचारिक रूप से आगे बढऩे और साख बढ़ाने की दिशा में प्रोत्साहित किया है। (आईएएनएस)

[@ शहरों के ऎसे नाम सुनकर रोक ना पाएंगे हंसी ]


[@ जानिए किस बारे में सोच रही है एम.एस धोनी की रिया शर्मा]


[@ ऐसे लोग कम संतुष्ट होते हैं अपने जीवन से]