businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 70 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Jan 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets rally sensex up 70 points 285773मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 70.42 अंकों की तेजी के साथ 34,503.49 पर और निफ्टी 19.00 अंकों की तेजी के साथ 10,651.20 पर बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 38.41 अंकों की तेजी के साथ 34,471.48 पर खुला और 70.42 अंकों या 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 34,503.49 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,558.88 के ऊपरी और 34,400.61 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। इंफोसिस (2.28 फीसदी), भारती एयरटेल (1.66 फीसदी), कोटक बैंक (1.61 फीसदी), एशियन पेंट्स (0.97 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.91 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक (2.08 फीसदी), विप्रो (1.53 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.82 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.76 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (0.70 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 49.53 अंकों की तेजी के साथ 18,167.77 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 80.62 अंकों की तेजी के साथ 19,983.93 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 4.85 अंकों की तेजी के साथ 10,637.05 पर खुला और 19.00 अंकों या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 10,651.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,664.60 के ऊपरी और 10,612.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (2.00 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.84 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.73 फीसदी), दूरसंचार (0.55 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.39 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- ऊर्जा (0.30 फीसदी), तेल और गैस (0.29 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.26 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.16 फीसदी) और ऊर्जा (0.04 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,594 शेयरों में तेजी और 1,340 में गिरावट रही, जबकि 134 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

(आईएएनएस)

[@ हिंदू महिलाओं को नारियल फोड़ने का अधिकार क्यो नहीं ]


[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]


[@ इन चीजों को घर में रखा तो हो जाएंगे कंगाल]