businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 578 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Apr 05, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets rally sensex up 578 points 305083मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 577.73 अंकों की तेजी के साथ 33,596.80 पर और निफ्टी 196.75 अंकों की तेजी के साथ 10,325.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 270.89 अंकों की तेजी के साथ 33,289.96 पर खुला और 577.73 अंकों या 1.75 फीसदी तेजी के साथ 33,596.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,637.46 के ऊपरी और 33,267.86 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी रही। भारतीय स्टेट बैंक (4.66 फीसदी), टाटा स्टील (3.67 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.52 फीसदी), कोटक बैंक (3.38 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (3.11 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में - पॉवर ग्रिड (0.15 फीसदी), भारती एयरटेल (0.14 फीसदी)प्रमुख रहे। बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 304.97 अंकों की तेजी के साथ 16,489.94 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 325.44 अंकों की तेजी के साथ 17,775.19 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 100.05 अंकों की तेजी के साथ 10,228.45 पर खुला और 196.75 अंकों या 1.94 फीसदी की तेजी के साथ 10,325.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,331.80 के ऊपरी और 10,227.45 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। बीएसई के सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में धातु (4.14 फीसदी), आधारभूत सामग्री (3.18 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (2.78 फीसदी), रियलिटी (2.55 फीसदी) और वित्त (2.39 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 2,070 शेयरों में तेजी और 631 में गिरावट रही, जबकि 134 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (आईएएनएस)

[@ विद्या बालन की कुछ दिलचस्त बातों के बारे में...]


[@ दहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!]


[@ अनोखा एयरपोर्ट,ट्रेन जाने के बाद उड़ता है प्लेन]