businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 45 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 27, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets rally sensex up 45 points 274928मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 45.20 अंकों की तेजी के साथ 33,724.44 पर और निफ्टी 9.85 अंकों की तेजी के साथ 10,399.55 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 38.73 अंकों की गिरावट के साथ 33,640.51 पर खुला और 45.20 अंकों या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 33,724.44 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,745.17 के ऊपरी और 33,540.46 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। एनटीपीसी (3.13 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.73 फीसदी), ओएनजीसी (1.41 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (0.90 फीसदी) और विप्रो (0.77 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - इंफोसिस(1.23 फीसदी), अडानी पोट्र्स (1.14 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.89 फीसदी), टाटा स्टील (0.83 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.63 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 87.89 अंकों की तेजी के साथ 17,022.21 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 139.37 अंकों की तेजी के साथ 18,163.92 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 28.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,361.05 पर खुला और 9.85 अंकों या 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 10,399.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,407.15 के ऊपरी और 10,340.20  के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (1.24 फीसदी), बिजली (1.22 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.82 फीसदी), दूरसंचार (0.68 फीसदी) और उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.68 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में धातु (0.65 फीसदी), दूरसंचार प्रौद्योगिकी (0.23 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.19 फीसदी) और तेल और गैस (0.13 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,548 शेयरों में तेजी और 1,148 में गिरावट रही, जबकि 184 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ शादी के बाद बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने फिल्मों को कहा अलविदा]


[@ इन उपाय से बचा सकते हैं अपने फोन को हैक होने से]


[@ एलेन, केरी, वियोला को पछाड प्रियंका ने जीता यह अवॉर्ड]