businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख, सेंसेक्स 24 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets mixed sensex down 24 points 264734मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को मिलाजुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 24.48 अंकों की गिरावट के साथ 32,609.16 पर और निफ्टी 3.60 अंकों की मजबूती के साथ 10,234.45 पर बंद हुआ।  
 
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 20.77 अंकों की तेजी के साथ 32,654.41 पर खुला और 24.48 अंकों या 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 32,609.16 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,675.21 के ऊपरी और 32,556.74 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। सिप्ला (4.09 फीसदी), भारती एयरटेल (2.86 फीसदी), एशियन पेंट्स (2.06 फीसदी), बजाज ऑटो (1.09 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (0.85 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - एक्सिस बैंक (1.44 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.04 फीसदी), इंफोसिस (0.84 फीसदी), डॉ. रेड्डी (0.62 फीसदी) और कोटक बैंक (0.44 फीसदी)।
 
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 64.27 अंकों की तेजी के साथ 16,114.50 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 89.98 अंकों की तेजी के साथ 17,066.15 पर बंद हुआ।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.2 अंकों की मामूली गिरावट के साथ सुबह 10,227.65 पर खुला और 3.60 अंकों या 0.04 फीसदी की मजबूती के साथ 10,234.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,251.85 के ऊपरी और 10,212.60 के निचले स्तर को छुआ।
 
बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में दूरसंचार (2.77 फीसदी), रियल्टी (0.79 फीसदी), तेल और गैस (0.74 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.43 फीसदी) और ऊर्जा (0.40 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में बैंकिंग (0.24 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.24 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.20 फीसदी) और वित्त (0.03 फीसदी) रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,375 शेयरों में तेजी और 1,301 में गिरावट रही, जबकि 129 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (आईएएनएस)

[@ ऐसे पता चलता है व्यक्ति का आकर्षण]


[@ प्याज बहुत ही उपयोगी,इसमें हैं एंटी बैक्टीरियल गुण]


[@ देश की टॉप 6 Superbikes, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान]